जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना वायरस से हुए आर्थिक नुकसान के चलते 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है जिसमे उन्होंने MSME सेक्टर को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए 3 लाख करोड़ का लोन देने का ऐलान किया है जिसमे 12 महीने तक कोई मूलधन देना नहीं होगा और इसको 4 साल के लिए दिया जायेगा ।
जब से इस पैकेज का ऐलान किया गया है लोगो के मन में कई तरीके के सवाल चल रहे है जैसे की MSME क्या है MSME किसको कहा जाता है MSME Full Form क्या है ।
आज हम इस पोस्ट में जानेगे की MSME क्या है MSME किसे कहते है MSME का Full Form क्या है और इससे किस किस को फायदा होगा ।
MSME का Full Form है Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) MSME छोटे व्यापारों को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निकाली गयी एक स्कीम है जैसे की सरकार ने MSEM सेक्टर को भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा है सरकार इस MSME स्कीम के तहत सभी छोटे व्यापारों को अनेक तरीको की सुविधा प्रदान करेगी ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके ।
MSME को कुल तीन भागो में वांटा गया है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (Micro, Small & Enterprises) इसको टर्नओवर और केटेगरी के हिसाब से वांटा गया है इसका विवरण निचे दिए गए टेबल में देख कर आप समझ सकते है ।
वर्गीकरण | निवेश | टर्नओवर |
सूक्ष्म उद्योग | 1 करोड़ से कम | 5 करोड़ से कम |
लघु उद्योग | 10 करोड़ से कम | 50 करोड़ से कम |
माध्यम उद्योग | 20 करोड़ से कम | 100 करोड़ से कम |
सभी व्यापारी MSME में रजिस्ट्रेशन करा के इससे होने वाले फायदों का लाफ उठा सकते है । MSME के अंतर्गत अब तक 3,16,05,581 ( तारीख 04/12/2023) रजिस्ट्रेशन हो चुके है ।
सरकार द्वारा दी जाने वाली बहुत सारी स्कीम ऐसी है जिसको अब व्यापारी बिना MSME रजिस्ट्रेशन के उन स्कीमों का फायदा नहीं उठा पाएंगे मतलब यह है अब MSME रजिस्ट्रेशन करना सभी के लिए अनिवार्य हो गया है ।
Conclusion:-
मैं उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आप को पसंद आयी होगी आप को पता चल गया होगा की MSME क्या है MSME किसे कहते है MSME का Full Form क्या है और इससे किस किस को फायदा होगा ।
अगर हमारी यह जानकारी आप को पसंद आयी हो तो इसको Share जरूर करे ताकि हमारी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके और अगर आप का इस जानकारी को लेके कोई सबाल या सुझाब हो तो हमें निचे दिए Comment Box के जरिये Comment करके जरूर बताये आप के विचार जान के हमें ख़ुशी होगी ।