Youtube से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money From YouTube in Hindi

आप के मन में भी यही सवाल होगा की Youtube से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From YouTube), आज लोग अपने हुनर के जरिये Youtube से लाखो रुपये कमा रहे है, Youtube se paise kaise kamaye आप यही जानने के लिए हमारी इस पोस्ट पे आये है क्या आप भी जानना चाहते है Youtube से पैसे कैसे तो आप सही जगह आये है।

जी हां आप ने सही सुना है आप भी Youtube से पैसे कमा सकते है अगर आप को नहीं पता तो आप इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े  आप सभी को इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा आप कैसे Youtube से पैसे कमा सकते है Youtube से पैसे कमाने के कितने जरिये है ।

अगर हम बात करते है Online पैसे कमाने के बारे में तो हमारे पास बहुत ऐसे Platform है जिनके जरिये हम Online घर से काम करके पैसे कमा सकते है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing, Freelencing, Content Writing, Ebook से और भी बहुत सारे Platform है जहा से हम Online पैसे कमा सकते है ।

मैं बात करू कुछ Famous Platform की जिसके जरिये आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो और अपना नाम भी बना सकते हो  पहला है Blogging और दुशरा है Youtube ये 2 ऐसे  Online पैसे कमाने के Platform है जो बहुत जी ज्यादा Famous है यहाँ लोग अपना Full Time देके पैसे कमा रहे है और बहुत खुश है ये दोनों Platform फुल टाइम करीयर के नज़रिये से लोग देखते है और जिस प्रकार से लोग यहाँ मेहनत कर पैसे कमा रहे है तो हम उसको गलत नहीं कह सकते जिसको लिखना पसंद है वो Blogging से पैसे कमा रहा है और जिको लिखना पसंद नहीं वो वीडियो बना के Youtube से पैसे कमा रहे है.

आज मैं आप सभी को बताऊंगा की आप Youtube से कैसे Monitize करके पैसे कमा सकते हो ताकि आप एक अच्छी ज़िन्दगी जी सके ऑनलाइन पैसे कमा के तो देर किस बात की आप भी कमा सकते है Youtube से पैसे तो चलिए जानते है आज हम जानेगे Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी.

 

HOW TO MAKE MONEY FROM YOUTUBE
HOW TO MAKE MONEY FROM YOUTUBE

Youtube से पैसे कैसे कमाए

 

YouTube क्या है इसकी शुरुआत कैसे हुई

आगे बढ़ने से पहले मैं आप को बता दूँ की Youtube क्या है और इसकी शुरुआत कब और किसने की। जैसे की आप सभी लोग जानते है की Youtube पे हम Videos देखते है Youtube एक Video Sharing Platform है यह Platform बिलकुल Free है यहाँ आप को किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है यहाँ दुनिया से कोई भी व्यक्ति Video Upload कर सकता है और Youtube की शुरुआत 2005 में Jawed Karim, Steve Chen, और  Chad Hurley द्वारा की गयी थी ।

Youtube Google की ही Service  है Google ने Youtube को 9 October, 2006 में US$1.65 billion में ख़रीदा था, Youtube दुनिया का 2nd सबसे बड़ा Search Engine है Google के बाद। Youtube पे Acoount बनाने के लिए आप के पास Google Account होना जरुरी है ।

 

Youtube पे पैसे कमाने के लिए आप कोई Investment की जरुरत नहीं है 

Youtube पे आप Free में Channel के पैसे कमा सकते है यदि आप पैसे कमाने के लिए किसी काम की सरुआत करने जाते है तो वह आप को पैसे लगाने (Invest) करने होते है Youtube पे ऐसा नहीं है यहाँ आप बिना कोई Investment किये पैसे कमा सकते है।

Youtube पे हर Channel बनाने वाला व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है क्युकी यहाँ कोई पैसा नहीं देना होता है और यहाँ आप का Data हमेशा के लिए Save हो जाता है जिससे जब तक आप के Videos जब तक लोग देखेंगे जब तक आप पैसा कमाते रहेंगे और ये दुनिया का सबसे सुरच्छित Platform है यहाँ आप Data भी बिलकुल सुरच्छित रहेगा।

 

 Youtube से पैसे कामना आसान है बाकी Platform के मुकाबले

Youtube पे पैसे कमाने के लिए एक अच्छा Video काफी होता है आप को Video Quality अच्छी रखनी होती है जो बहुत जरुरी है जिसको देख लोग दोबारा आप के channel पे आएंगे और Tital, Thumbnail, Tegs और Description भी बहुत एहम होते है जिसमे Thumbnail जितना ज्यादा आप Attractive बना पाए उतना अच्छा होगा क्युकी Thumbnail देख के ही लोग आप के Video को देखते है ।

बस फिर क्या आप की Video लोगो तक पहुंचेगी और आप पैसे कमा पाएंगे उससे पहले आप को Google Adsense से आप के Channel को जोड़ना होगा (जिसके बारे में मैं आगे बताऊंगा) और उसके Term and Condition को देखते हुए Video Upload करने होगा ।

 

Youtube एक बहुत बड़ा Platform है जो पूरी दुनिया में Videos के लिए मशहूर है

Youtube दुनिया का एक बहुत बड़ा Platform है जहां आप को आप की Video देखने के लिए पहले से ही करोडो की संख्या में लोग मिलते है यहाँ आप को आप के Audiance के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती ही बस आप को अच्छी Video Upload करनी होती है जिसको लोग पसंद करे और आप के साथ जुड़ जाये एक बार जो आप के साथ जुड़ जायेगे फिर आप उनके लिए उन्हें जो पसंद है जिसके लिए वो आप से जुड़े है उन्हें उस प्रकार की Video दो वो हमेशा आप के साथ जुड़े रहेंगे और वही लोग और लोगो को जोडने में आप की मदद करेंगे बस आप को आप की वीडियो पे ध्यान देना होगा Visitors अपने आप आएंगे ।

Youtube से लोग आप को जानेगे भी आप को पैसे के साथ ही साथ आप की पहचान भी मिलेंगे Youtube के जरिये आप एक Celebrity  जैसी ज़िन्दगी जी सकते है और कुछ Famous Youtubers जानते होंगे जो एक Celebrity जिंदगी जी रहे है बहुत Film Stars उनके साथ अपनी Fiml Promotion के लिए Videos बना रहे है इससे अच्छी बात क्या हो सकती है पैसे भी मिल रहे नाम और पहचान भी बन रही ।

 

YouTube से पैसे कमाने के 8 प्रसिद्ध तरीके:

Youtube Online पैसा कमाने के एक बहुत अच्छा जरिया है पर कहते है न जिस काम को आप दिल से और मेहनत से करोगे आप उसी में सफल हो पाओगे उसी प्रकार Youtube भी है यहाँ भी आप को मेहनत करनी होगी दिल और दिमाग से जुड़ना होगा जभी आप हजार से लाखो में पैसे कमा पाएंगे । अब मैं आप सब को Youtube से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहा हूँ इन्हे ध्यान से पढ़े और समझे इनके जरिये आप जरूर Youtube से पैसे कमाएंगे

 

1. गूगल एडसेंस (GOOGLE ADSENSE):

Google Adsense ही एक सबसे बड़ा जरिया है Youtube से पैसे कमाने का आप को अपने Youtube Channel को Google Adsense से जोड़ना होगा उसके बाद Adsense आप के हर Video पे Ads (विज्ञापन) दिखायेगा जब भी को Visitor उस Ad पे Click करेगा तो Adsense आप को Click के हिसाब से पैसे देगा।

Google Adsense से अपने Youtube Channel कैसे जोड़े :

  1. आप को Gmail Account से आप का Google Adsense Account बनाना होगा ।
  2. आप को आप के Youtube Channel के Setting में जाके Monitization को Enable करना होगा ।
  3. आप के Video पे Ads आने लगेंगे मतलब अब आप पैसे कमा पाएंगे ।

 

2. एफिलिएट मार्केटिंग  (AFFILIATE MARKETING):

बहुत सारे ऐसे Youtubers है जो Adsense से कही गुना ज्यादा पैसे Affiliate Marketing से कमाते है और वो सभी Youtubers को Affiliate Marketing ही ज्यादा पैसा कमाने का जरिया बताते है Affiliate Marketing का मतलब किसी के Product का Online बेचना पर इसके लिए आप को पहले ज्यादा से ज्यादा लोग आप के साथ जोड़ने होंगे आप अपने Video उस Product के बारे बतायेगे और उसको खरीदने के लिए उसका खरीदने का  Link अपने Video के Description में दे देंगे तो आप का Video जो भी देख रहा होगा अगर उसको वो Product पसंद आएगा तो वो आप की दी गयी Link से उसको खरीदेगा तो आप को Affiliate Company उसका Commission आप को देगा।

Famous Affiliate Market Program देने वाली Company

1) Amazon Associates

2) Flipkart Affiliate

3) vCommission

4) Optimize

5) BIGROCK Affiliate

6) DGM India

7) Komli

8) MakeMyTrip Affiliate

9) Reseller Club

10) GoDaddy

ऐसे ही और भी बहुत सारे Affiliate Programs मौजूद है

 

3. स्पॉन्सरशिप (SPONSORSHIP):

Youtube से पैसा कमाने के लिए Sponsorship एक बहुत ही अच्छा जरिया है पर Sponsorship 3rd पे इसलिए रखा है मैंने क्युकी Sponsorship के लिए आप को मेहनत करनी होगी जब Youtube पे Populor हो जायेगे जब लोग आप को जानने लगेंगे आप के Channel को लोग पहचानने लगेंगे जब आप के पास Sponsor आएंगे।

आप का Youtube Channel जब Populor हो जाता है जब Sponsor आप के पास खुद आता है वो आप से संपर्क करता है और उसके दिए Ads या  Product को आप को वीडियो में दिखाना होता है और उसके बारे बताना होता है जिसका पैसा Sponsor आप को देता है ।

 

4. व्यापार (Merchandise):

आप अपने चैनल से संबंधित भौतिक या डिजिटल उत्पाद डिज़ाइन और बेच सकते हैं, जैसे:
– टी-शर्ट, टोपी या अन्य परिधान
– मग, फ़ोन केस या एक्सेसरीज़
– प्रिंटेबल, टेम्प्लेट या एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे डिजिटल उत्पाद
– मर्चेंडाइज़ को YouTube के मर्चेंडाइज़ फ़ीचर या Teespring या Redbubble जैसे बाहरी प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए बेचा जा सकता है।

 

5. प्रीमियम सामग्री (Premium content):

आप दर्शकों को शुल्क के बदले में विशेष सामग्री या सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं, जैसे:

– विशेष वीडियो, पॉडकास्ट या साक्षात्कार

– विशेष डिस्कॉर्ड चैनल या समुदायों तक पहुँच

– व्यक्तिगत कोचिंग, परामर्श या सलाह

– प्रीमियम सामग्री YouTube की सदस्यता सुविधा या Patreon जैसे बाहरी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बेची जा सकती है।

 

6. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स (Super Chat and Super Stickers):

लाइव स्ट्रीम के दौरान, दर्शक अपने संदेशों को लाइव चैट में हाइलाइट करने के लिए भुगतान कर सकते हैं, जिसकी कीमत $1 से शुरू होती है। क्रिएटर्स को सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स से होने वाली आय का एक हिस्सा मिलता है

 

7. YouTube प्रीमियम (YouTube Premium):

क्रिएटर्स YouTube प्रीमियम से होने वाली आय का एक हिस्सा कमा सकते हैं। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा है जो विज्ञापन-मुक्त वीडियो, विशेष सामग्री और अन्य सुविधाएँ प्रदान करती है। क्रिएटर्स को YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स द्वारा उनकी सामग्री के देखने के समय के आधार पर आय का एक हिस्सा मिलता है।

 

8. सुझाव और सर्वोत्तम अभ्यास (Tips and best practices):

YouTube पर आय बढ़ाने के लिए, क्रिएटर्स को चाहिए, जुड़ाव और ऑडियंस बिल्डिंग पर ध्यान दें, खोज और खोज के लिए वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करें, थंबनेल, शीर्षक और विवरण का प्रभावी ढंग से उपयोग करें,  सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर अपने चैनल और सामग्री का प्रचार करें, YouTube Analytics डेटा के आधार पर अपनी रणनीति का विश्लेषण और समायोजन करें ।

 

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने आप को जानकारी दी है की आप Youtube से पैसे कैसे कमाए और आशा करता हूँ आप को जानकारी पसंद आयी होगी और अब आप अभी Youtube से पैसे कमा पाएंगे, FinFixture की पूरी कोसिसि रहेगी आप तक सही जानकारी अपने हिंदी भाषा में पहुंचने की अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी हो तो कृपया इसको Share करे लोगो तक पहुंचने में हमारी मदद कैरे ताकि इसी प्रकार की नयी नयी जानकारी हम आप लोगो तक पंहुचा सके।

मेरा नाम सुरजीत कुशवाह है, मैं फर्रुखाबाद से हूँ, मुंबई में रहता हूँ, और अक्सर जयपुर में रहता हूँ, मेरे विविध अनुभवों ने मेरे दृष्टिकोण और विशेषज्ञता को व्यापक बनाया है, मैं एक उत्साही पाठक और लेखक हूँ और जिज्ञासु शिक्षार्थी हूँ, हमेशा संस्कृति, इतिहास और व्यक्तिगत विकास पर अपने ज्ञान का विस्तार करना चाहता हूँ। अपने निजी जीवन से परे, मैं एक अनुभवी वित्त पेशेवर हूँ। वित्त क्षेत्र में 10+ वर्षों से अधिक का अनुभव है। मैं आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और आपकी सफलता का जश्न मनाने में मदद करने के लिए समर्पित हूँ।

आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

Leave a Comment