Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money From Instagram 2024

चाहे आप क्रिएटर हों या आप का बिज़नेस हो, अगर आप रिसर्च करेंगे तो आपको Instagram पे  पैसे कमाने में सबसे ज़्यादा सफलता मिलेगी। आज बहुत सारे लोग how to earn money from instagram, Instagram से पैसे कैसे कमाए,  इसके बारे में गूगल पे सर्च करते है, इसका कारण सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग है। 

भारत में Jio आने के बाद इंटरनेट डाटा बहुत सस्ता हो गया जिसके कारण आम आदमी भी इंटेरेंट का इस्तेमाल करने लगा और इसका असर सोशल मीडिया पे बहुत ज्यादा देखने को मिला, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । 

शीर्ष इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता आँकड़े 2024

  • 2024 तक इंस्टाग्राम के 2 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता है।
  • भारत 2024 तक 362.9 बिलियन Instagram उपयोगकर्ताओं के साथ दुनियाभर में शीर्ष पे है।
  • 2024 तक दुनिया भर में Instagram उपयोगकर्ताओं में से 49.4% महिलाएँ हैं, जबकि Instagram उपयोगकर्ताओं में से 50.6% पुरुष हैं।
  • दुनिया भर में Instagram उपयोगकर्ताओं में से अधिकांश (62.4%) 18 से 34 वर्ष के बीच के हैं।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में 169.65 मिलियन इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता हैं।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकांश Instagram उपयोगकर्ता (55%) 18 से 34 वर्ष के बीच के हैं।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में Instagram उपयोगकर्ताओं में से 55.7% महिलाएँ हैं, जबकि Instagram उपयोगकर्ताओं में से 44.3% पुरुष हैं।

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए

 

Social Networking Sites का इस्तेमाल लोग अलग-अलग कामो के लिए कर रहे है आज के व्यस्त जीवन को देखते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनों से जुड़ने के लिए करते है और कुछ लोग अपने बिज़नेस और अपने जुनून को लोगो तक पहुंचने के लिए करते है, कुछ लोग इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते है अगर आप के सोशल मीडिया पे अच्छे Followers या Subscribers है तो आप सोशल मीडिया से आसानी से लाखो रूपये महीना कमा सकते है ।

इंस्टग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बहुत तेजी से Grow कर रहा है आज मैं आप को बताने जा रहा हूँ Instagram से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते है इंस्टाग्रम क्या है  इसको कैसे इस्तेमाल करते है हम Instagram से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी जानेगे ।

 

Instagram क्या है

इंस्टाग्राम एक  Photo & Video Sharing सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, यहाँ आप अपने फोटो और वीडियो को लोगो के साथ शेयर कर सकते हो आज के समय इंस्टाग्राम फेसबुक के बाद सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है । यह  एप्लीकेशन Play Store और App Store पे मौजूद है इसके अलावा यह Windows पे भी मौजूद है ।

Instagram 6 अक्टूबर 2010 को लॉन्च किया गय इसका मुख्यालय मेनलो पार्क कैलिफोर्निया में है, इसके प्रमुख लोग एडम मोसेरी, केविन सिस्ट्रॉम (सह-संस्थापक), माइक क्रिगर (सह-संस्थापक) है , मूल कंपनी मेटा (फेसबुक) है, सबसे ज़्यादा इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं वाला देश भारत: 362.9 मिलियन है , मूल कंपनी मेटा (फेसबुक) है ।

 

आइए इंस्टाग्राम की विशेषताओं के बारे में बात करते हैं:

  • इमेज एडिटिंग
  • लोकेशन टैगिंग
  • निजी मैसेजिंग
  • पुश नोटिफिकेशन
  • ग्रुप मैसेजिंग
  • हैशटैग
  • फ़िल्टर
  • इंस्टाग्राम स्टोरीज़
  • रील्स।

 

Instagram के संस्थापक कौन है 

इंस्टाग्राम के संस्थापक  Kevin Systrom है  इंस्टाग्राम को October 2010 में Lunch किया गया था। Kevin Systrom कोअमेरिका के 40 सबसे अमीर Entrepreneurs की सूची में शामिल किया जा चूका है। बाद में इंस्टाग्राम को Facebook ने 2012 में 1 मिलियन में खरीद लिया ।

 

Instagram को कैसे इस्तेमाल करे

इंस्टाग्रम को Install करने के बाद आप Facebook, Gmail Account और Mobile नंबर का उपयोग करके अपना अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनने के बाद आप को Username, Profile Photo और Bio को अच्छे से Setup करना है उसके बाद आप अपना फोटो और वीडियो Share कर सकते है फोटो के Caption में (#) Hashtag का उपयोग जरूर करे जैसे #Blogger #Youtuber इससे आप का Profile Grow होगा हलाकि इसका एल्गोरिदम समय समय पे बदलता रहता है । 

 

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Instagram)

 

1. उत्पाद बेचें (Sell Products) 

अगर आप का कोई बिज़नेस है जिसका Product आप Sell करना चाहते है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उस Product का Photo या Video शेयर करके Porduct Sell कर सकते है ध्यान रहे उस Product के बारे में आप को पूरी जानकारी पोस्ट Caption में लिखनी होगी ताकि जब कोई Visitor उसको देखे तो उसके बारे में निचे दिए Caption में जानकारी पढ़ सके और हां आप को अपने Bio में अपनी Contact Details भी डालना है जिससे कोई भी आप से संपर्क कर सके । 

Product Sell करने के लिए आप के इंस्टाग्राम में Followers ज्यादा होने चाहिए जितने ज्यादा लोग आप से जुड़े होंगे उतने ज्यादा लोगो तक आप का Product पहुंचेगा । 

 

2. अन्य Instagram खातों को बढ़ावा दें (Promote Others Instagram Accounts)

जब आप के Followers लाखो में हो जाते है तो आप किसी के भी Account को Promote करके पैसे कमा सकते है । जब आप के Followers ज्यादा होते है तो लोग आप को खुद Contact करते है जिसको अपने Followers बढ़ाने होते है आप उनके अकाउंट को अपने इंस्टग्राम स्टोरी में शेयर करके या पोस्ट करके उसके बारे में बताना होता है इसके लिए आप को अच्छे खासे पैसे मिलते है।

जब आप इंस्टाग्राम पे फेमस हो जाते हो उसके बाद आप Bio में अपना Contact For Business जरूर डाले जिसमे आप Email Id या Mobile Number डाले ताकि जो कोई आप से Promotion कराना चाहता हो वो आप से डायरेक्ट Contact कर सके । 

 

3. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing एक बहुत ही Famous और आसान तरीका है Online पैसे कमाने का आप किसी भी E-Commerce वेबसाइट के Affiliate Program के साथ जुड़के उनके किसी भी Products को इंस्टाग्राम अकाउंट से Promote करके Sell कर सकते है जिसका आप को Fix Commission दिया जायेगा । लग भाग सारी E-Commerce वेबसाइट के पास Affiliate Program है जिसमे कुछ Famous वेबसाइट है Amazone Associate, Flipkart Affiliate, Bigrock Affiliate, Snapdeal, MakeMyTrip Affiliate, eBay, vCommission. आप इन सभी वेबसाइट के Affiliate Program के साथ जुड़ सकते है । 

उसके बाद आप कोई ऐसा Product चुने जो आप के ऑडियंस को पसंद आये उसके बारे में आप को स्टोरी या पोस्ट के जरिये बताना है और उसकी Link भी शेयर करनी है जो आप के  Affiliate Program के Account से Generate करके देना है ताकि कोई भी उस लिंक पे जाके ख़रीदे उसका Commission आप को मिल जाये ।

 

4. ब्रांड प्रायोजन (Brand Sponsorship)

Brand Sponsorship Social Media प्लेटफार्म से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है दुनिया भर में बहुत सारे Brands बन चुके है और बहुत सारे नए Brands आ रहे है जहा पहले Brands TV पे Ads के लिए जाते थे अब उनकी पहली चॉइस Social Media प्लेटफार्म बन चुके है Brands ऐसे लोगो को चुनता है जिसके Followers & Subscribers ज्यादा होते है जितने ज्यादा मात्रा में आप के Followers होंगे उतना पैसा आप को Brands ऑफर करेगा। 

इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है जिसपे Brands की नजर हमेशा रहती है अगर आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक लाख से ज्यादा Followers हो जाते है तो Brands आप के पास आने लगेंगे उनके Pramotion के लिए । जब आप ज्यादा Famous हो जाते है तो आप अपने हिसाब से Brands को चार्ज कर सकते है । 

 

5. अपना फोटो बेचें (Sell Your Photo)

अगर आप को Photography का शौक है तो आप अपने फोटो को इंस्टग्राम पे पोस्ट करके उसको सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत सारे लोगो को आज के समय में  फोटोग्राफी का शौक होता है नयी नयी जगहों पे जाके फोटो क्लिक करना अलग अलग तरीके से क्लिक करना आप को ऐसी फोटो डालना है अपने अकाउंट पे जो कुछ अलग यूनिक लगे ताकि लोग उनको देखे और ख़रीदे ।

आप को ध्यान रखना होगा आप के पास जितने भी Photos का कलेक्शन है उसको आप जब भी इंस्टाग्राम में पोस्ट करे तो फोटो पे Watermark या अपना नाम जरूर डाले ताकि उसकी Orginal Photo आप के पास हो जिसको आप Sell कर सके । इसके लिए आप को Bio में अपना Contact Details जरूर डालना है ताकि जो कोई आप से Photo खरीदना चाहता हो वो आप से Contact कर सके । 

 

6. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचें (Sell Instagram Account)

इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करके कमाना यह एक ऐसा जरिया है जिससे आप एक बार में ही लाखो रुपये कमा सकते है आप सोच नहीं सकते उतना पैसा आप का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार में आप को दे सकता है पर यह सब आप के Followers के ऊपर निर्भर करता है जितने ज्यादा आप के Followers होंगे उतना पैसा आप को मिलेगा । 

ऐसे बहुत लोग आप को मिलेंगे जो एक ऐसा अकाउंट चाहते है जिसपे अधिक मात्रा में Followers हो अगर आप के पास ज्यादा Followers है तो आप ऐसे किसी के साथ Contact कर अपना अकाउंट बेच सकते है । 

7. Reel Monetization (Earn Money From Instagram Reels)

1. विज्ञापन राजस्व: Instagram, क्रिएटर्स के साथ उनके रील्स के प्रदर्शन के आधार पर विज्ञापन राजस्व साझा करता है।

2. ब्रांडेड भागीदारी: प्रायोजित रील्स बनाने के लिए ब्रांड्स के साथ भागीदारी करें।

3. सहबद्ध विपणन: अपने रील्स के कैप्शन में सहबद्ध लिंक साझा करें।

4. उत्पाद/सेवाएँ बेचना: अपने रील्स में उत्पाद या सेवाएँ दिखाएँ।

5. इंस्टाग्राम शॉपिंग: अपने रील्स में सीधे उत्पादों को टैग करें।

6. रील्स बोनस: Instagram का प्रोग्राम लोकप्रिय रील्स क्रिएटर्स के लिए बोनस प्रदान करता है।

अपने रील्स का मुद्रीकरण करने के लिए:

1. इंस्टाग्राम की मुद्रीकरण आवश्यकताओं को पूरा करें (उदाहरण के लिए, 1,000 फ़ॉलोअर, 60 दिनों में 30,000 व्यू)।

2. आकर्षक, उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएँ ।

3. दृश्यता बढ़ाने के लिए प्रासंगिक हैशटैग का उपयोग करें ।

4. ब्रांडों और अन्य क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करें।

5. इंस्टाग्राम की सुविधाओं जैसे शॉपिंग, पोल और सवालों का उपयोग करें।

 

निष्कर्ष:

अपनी Instagram उपस्थिति से कमाई करने के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। एक मजबूत नींव बनाकर, मुद्रीकरण रणनीतियों को लागू करके और अतिरिक्त सुझावों और तरकीबों का उपयोग करके, आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं। अपनी उपस्थिति बढ़ाना शुरू करें और आज ही इन रणनीतियों को लागू करें!

मैं उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आप को पसंद आयी होगी अब आप भी इंस्टग्राम अकाउंट का उपयोग करके पैसा कमा सकते है। इस पोस्ट में मैंने आप को सारी जानकारी दी है की आप Instagram से पैसे कैसे कमाए इसमें मैंने वो सारे तरीके बताये है जिनके जरिये आप इंस्टाग्राम से लाखो रुपये कमा सकते है। 

FinFixture– Fixing your finances, Forever.

अगर हमारी यह जानकारी आप को पसंद आयी हो तो इसको Share जरूर करे ताकि हमारी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके और अगर आप का इस जानकारी को लेके कोई सबाल या सुझाब हो तो हमें निचे दिए Comment Box के जरिये Comment करके जरूर बताये आप के विचार जान के हमें ख़ुशी होगी।

मेरा नाम सुरजीत कुशवाह है, मैं फर्रुखाबाद से हूँ, मुंबई में रहता हूँ, और अक्सर जयपुर में रहता हूँ, मेरे विविध अनुभवों ने मेरे दृष्टिकोण और विशेषज्ञता को व्यापक बनाया है, मैं एक उत्साही पाठक और लेखक हूँ और जिज्ञासु शिक्षार्थी हूँ, हमेशा संस्कृति, इतिहास और व्यक्तिगत विकास पर अपने ज्ञान का विस्तार करना चाहता हूँ। अपने निजी जीवन से परे, मैं एक अनुभवी वित्त पेशेवर हूँ। वित्त क्षेत्र में 10+ वर्षों से अधिक का अनुभव है। मैं आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और आपकी सफलता का जश्न मनाने में मदद करने के लिए समर्पित हूँ।

आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

Leave a Comment