अपने वित्त पर नियंत्रण कैसे रखें | How To Take Control Of Your Finances

समय के साथ बढ़ती मेहगाई आप को सोचने पर मजबूर कर रही है की अपने Finances पर नियंत्रण कैसे रखें, खर्चो के साथ आपका वित्तीय तनाव भी बढ़ाता है, इसका एक मात्र कारन हमारा अपने वित्त पे नियत्रण ना होना है ऐसे में हमें अपने वित्त पर नियंत्रण रखना और भी महत्वपूर्ण है।

जाने-अनजाने में हम ऐसे खर्चे करते है जिसकी कोई जरुरत नहीं होती पर हम इसे समझ नहीं पाते, अनावश्यक एवं आवेगपूर्ण खर्च की आदतों पर नियंत्रण  के लिए हमें आत्म-अनुशासन की बहुत आवश्यकता होती है।

जैसा की मैंने दिमागी तनाव का बढ़ना बताया यह सत्य है वित्त समस्या अवसाद (डिप्रेशन) जिसका आपके निजी जीवन पे बहुत असर होता है खासकर आपके स्वस्थ पे, यदि आप अपने वित्त पर नियत्रण रखते है तो आप आने वाली समस्याओं से भी आसानी से निपट सकते है।

अपने वित्त पर नियंत्रण कैसे रखें

 

How To Take Control Of Your Finances

 

1.अपनी वित्तीय स्थिति को समझे

वित्त पे नियत्रण बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे आप का वित्तीय तनाब काम होता जिससे होनवाले नुकसान से बच सकते है, यदि आप अपनी  वित्तीय स्थिति को समझ लेते है तो इससे आप अपने अनावश्यक खर्चो से भी बच सकते हो जिससे आप के बचत में बृद्धि होगी ।

बजट बनाने से बचत के साथ-साथ आप किसी भी काम को आसानी से कर पाएंगे हमें वह सोचना नहीं होगा की कितने पैसे लगेंगे कितने हमारे पास बचेंगे यहाँ तक बजटिंग की शक्ति से आप होने वाले नुकसान का भी सामना आसानी से कर सकते हो नुकसान भी बजट का ही एक हिस्सा होगा।

आप अपनी बर्तमान वित्तीय स्थिति को समझे उसका हिसाब करे और आप ने क्या क्या सोचा है जिसको आप भविस्य में प्राप्त करना चाहते है उसकी भी गड़ना कीजिये वित्तीय नियत्रण आप को वो सब चीजे हासिल करा सकता है जो आप ने सोची होगी बस आप इसका सही से पालक करे।

2.अपनी आय और व्यय पर नज़र रखे

छोटी छोटी चीजे आप के वित्तीय सुखी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जैसे यदि हम अपने रोज़ के होने वाले खर्चो पे नज़र रखे तो हम अपने वित्त को और अच्छी तरह से नियत्रण कर पाएंगे।

हमारी अमनसिक आय का हमें पता होता है इतनी है पर होने वाले खर्चो का कोई हिसाब नहीं होता तो हम यदि रोज़ के खर्चो का हिसाब रखे तोह हम बहुत अच्छे से अपने खर्चो को आय के हिसाब से नियत्रण कर एक अच्छा वित्त्य तनाब फ्री जीवन जी सकते है,

हम अपने खर्चो को बहुत तरह है जिससे ट्रैक कर सकते है जिसमे सबसे आसान तरीका है अपने रोज के होने वाले खर्चो को नोटबुक में लिखे जिसमे आप की आज की तारिक होगी आज के दिन के खर्चे का विवरण होगा और आखिर में  पैसो का लेखन होगा, दूसरा  है EXCEL यहाँ बहुत आसान सॉफ्टवेर है यहाँ आप को सुरक्षा भी होगी नोटबुक खो सकती है पर Excel आप के पास हमेशा रहेगा.

तीसरा  और सबसे अच्छा तरह है OKCredit यहाँ App मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूँ इसका कारन है यह हम अपने समर्टफोने से आसानी से इस्तेमाल कर पता है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। OKCredit App क्या है कैसे इस्तेमाल करते  जानकारी के लिए निचे दिए गए विडिओ को देखे:

अगर आप सभी यह सब तरीको का इस्तेमाल कर अपने वित्तीय स्थिति को ट्रैक करते है तो आप वित्तीय तनाब से हमेशा दूर रहेंगे और अपनी बचत को बढ़ा पाएंगे।

 

3.अपने खर्चों को वर्गीकृत करे और प्राथमिकता दे

अक्सर आप ने सुना होगा 50/30/30 रूल्स पर आप को पता नहीं ये कैसे काम करता है अगर आप ने इस रूल्स को समझ लिया तो अपने खर्चो का वर्गीकृत कर सकते है यह 50/30/30 रूल्स क्या है कैसे काम करता है चलो समझते है ।

उद्धरण के लिए यदि आप की आय 100 रूपए है जिसमे से 50 रूपए जो खर्च होंगे वो आप की जरुरत मतलब घर का राशन, रोज के खर्चे, घर का किराया, बिजली बिल, EMI और छोटे मोटे खर्चे। 30 रूपए जो आप के विलासिता यानि शौक के लिए खर्च होंगे जैसे कोई नया मोबाइल फ़ोन या गाडी आदि।

बाकी के 20 रूपए आप को बचत करने है जो आप के भविष्य में आने वाली किसी भी परेशानी में काम आएंगे या रेटायर्मेंट की जिंदगी जीने के लिए उन्ही पैसो की जरुरत होगी। यह था 50/30/20 रूल इसको आप भी उसे कर सकते है।

आप अपने खर्चो को सामान्य व्यय श्रेणियों  के हिसाब से भी लिख के बजट बना सकते है जैसे आप के घर का खर्चा कितना होता है उसको अलग लिखे, आप का यातायात (परिवहन) का खर्चा , भोजन का खर्चा ऐसे ही अन्य खर्चो को आप अलग अलग लिख के एक अपना बजट बना सकते है जिससे आप को अपने वित्त को समझने में आसानी होगी ।

4.बजट बनाने के लिए उपयोगी टूल्स

आपका बजट बनाने में बहुत से बजटिंग उपकरण है जो मदद कर सकते जिसमे कुछ प्रशिद्ध उपकरण : Mint, Personal Capital, YNAB.

मैं आप सभी को एक ऐसे आप के बारे में बता रहा हूँ जो आप को बेहद पसंद आएगा जिसे नाम है INDMoney  यह अप्प आप को Play Store और App Store हर जगह मिलेगा आप डाउनलोड करने के बाद SUR3J9PIN कोड का इस्तेमाल करे तो आप को बोनस के जरिये पैसे भी मिलेंगे, इस अप्प से आप अपने सभी बैंक अकाउंट, PF बैलेंस, SIP पोर्टफोलियो, कार, मोटर बाइक, सोना और चाँदी, PPF, FD, ESOPs, Stock निवेश आदि इन सभी चीजों को एक अप्प पे ट्रैक कर सकते है.

INDMoney  के फायदे यहाँ आप का अपना Net Worth कितना है पता चलेगा और उसपे आप को कितना % Return मिल रहा है वो भी देख पाएंगे, इस अप्प से आप का टाइम बचेगा और आप को अलग अलग अप्प पे जाके चेक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह अप्प आप को अपने वित्त नियंत्रण में बहुत एहम भूमिका निभाएगा।

तो इस तरह आप निम्लिखित तरीको से वित्त नियंत्रण कर सकते है।

निष्कर्ष:

जीवन की बढ़ती लागत के बीच हमारे वित्त का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है, जो अक्सर वित्तीय तनाव का कारण बनता है। अपने खर्चों पर अनुशासन और नियंत्रण बनाए रखने से, हम न केवल खुद को अनावश्यक वित्तीय बोझ से बचाते हैं बल्कि अपनी बचत भी बढ़ाते हैं। अपनी वित्तीय स्थिति को समझना, समझदारी से बजट बनाना और खर्चों को प्राथमिकता के अनुसार वर्गीकृत करना (जैसे कि आवश्यक, विलासिता और बचत) हमें वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने और भविष्य के लिए प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद कर सकता है। बजटिंग ऐप जैसे उपकरण इस प्रक्रिया को और सरल बना सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम ट्रैक पर रहें और अनियंत्रित खर्च के नुकसान से बचें। अंततः, अपने वित्त का प्रभार लेने से, हम अधिक सुरक्षित और तनाव मुक्त वित्तीय जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

मेरा नाम सुरजीत कुशवाह है, मैं फर्रुखाबाद से हूँ, मुंबई में रहता हूँ, और अक्सर जयपुर में रहता हूँ, मेरे विविध अनुभवों ने मेरे दृष्टिकोण और विशेषज्ञता को व्यापक बनाया है, मैं एक उत्साही पाठक और लेखक हूँ और जिज्ञासु शिक्षार्थी हूँ, हमेशा संस्कृति, इतिहास और व्यक्तिगत विकास पर अपने ज्ञान का विस्तार करना चाहता हूँ। अपने निजी जीवन से परे, मैं एक अनुभवी वित्त पेशेवर हूँ। वित्त क्षेत्र में 10+ वर्षों से अधिक का अनुभव है। मैं आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और आपकी सफलता का जश्न मनाने में मदद करने के लिए समर्पित हूँ।

आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

Leave a Comment